महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी करने के आरोपी को पुलिस ने बर्मामाइंस से गिरफ्तार कर भेजा जेल
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : महिला के साथ मारपीट और छेड़खानी करने के आरोपी को बर्मामाइंस थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी विनोबा आश्रम का रहने वाला सोनू कुमार है। बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने बताया कि 19 मई को सोनू कुमार ने बर्मामाइंस की स्टार टॉकीज के पास अपने सहयोगी के साथ मिलकर एक युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की। जब युवक की पत्नी बीच-बचाव करने आई तो उसकी पत्नी के साथ भी मारपीट की गई और छेड़खानी की गई थी। तब से सोनू कुमार फरार था। पुलिस को सूचना मिली कि वह अपने घर आया है। इस पर पुलिस ने छापामारी कर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया।