Home > India > ईद मिलादुन्नबी पर मानगो व जुगसलाई समेत सभी मुस्लिम मोहल्लों में बहार, जगह-जगह लगाए गए लंगर

ईद मिलादुन्नबी पर मानगो व जुगसलाई समेत सभी मुस्लिम मोहल्लों में बहार, जगह-जगह लगाए गए लंगर

ईद मिलादुन्नबी पर मानगो व जुगसलाई समेत सभी मुस्लिम मोहल्लों में बहार, जगह-जगह लगाए गए लंगर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
लौह नगरी में ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मंगलवार को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर घर घर जश्न का आलम है। मोहल्लों में बच्चे नाते पाक का तराना गा रहे हैं। कोरोना के चलते इस साल भी जुलूस नहीं निकालने का फैसला हुआ है। लेकिन, मोहल्लों में छोटे पैमाने पर महफिले मिलाद का आयोजन हो रहा है। घरों में ईद मिलादुन्नबी के परचम फहराए गए हैं। इदारा ए शरीया के मौलाना अमीरुल हसन बताते हैं कि आज ही के दिन 12 रबी उल अव्वल को हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे व आलेही वसल्लम का मक्के में जन्म हुआ था। जिस दिन उनका जन्म हुआ था। पूरी दुनिया में कलियां झूम उठी थीं। हर तरफ फिजा में खुशी का माहौल था। फरिश्ते झूम रहे थे। इसलिए सभी को कायनात के सरदार, नबियों के सरदार और इमाम उल अंबिया का जश्न ए विलादत मनाना है। मानगो, जुगसलाई, धतकीडीह आदि मुस्लिम इलाकों में ईद मिलादुन्नबी के झंडों की बहार है। झंडियों से इलाके को सजाया गया है। हर तरफ खुशी मनाई जा रही है। जगा जगा लंगर का एहतमाम किया गया है।
रानी कुदर में जश्न ए आमद ए रसूल को लेकर चल रहे तीन दिनी कार्यक्रम का हुआ खात्मा, आखरी दिन हुआ मिलाद
रानी कुदर में जश्न ए आमद ए रसूल को लेकर 3 दिन के कार्यक्रम का मंगलवार को समापन हुआ। इस कार्यक्रम में नाते पाक पर ही गई और मिलाद ए रसूल का एहतमाम हुआ। उलमा ने तकरीर की। मौलाना ने हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शान में नात ए पाक पढ़ी और उनके जीवन परिचय पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि इस्लाम हमें समाज के सभी लोगों के साथ मिल जुलकर रहना सिखाता है। हमें इस्लाम की सीख पर चलना चाहिए और आपसी लड़ाई झगड़े से दूर रहना चाहिए।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर रैश ड्राइविंग रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह लगाई चेकिंग, कई लोगों को पकड़ा
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मंगलवार को रैश ड्राइविंग रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग लगाई। इस चेकिंग में बिना हेलमेट और बिना लाइसेंस निकले लोगों को पकड़ा गया और उनसे जुर्माना वसूला गया। कई युवक ड्राइविंग करते हुए पकड़े गए। उनसे भी जुर्माना वसूला गया। ड्राइविंग रोकने के लिए जुगसलाई, साकची, मानगो आदि इलाके में चेकिंग लगाई गई थी। गौरतलब है कि ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर साल युवक रैश ड्राइविंग करते थे। इसी रैश ड्राइविंग को रोकने के लिए सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग लगाई।
जुगसलाई में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब वह इरशाद मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से ईद मिलादुन्नबी पर सम्मानित किए गए माननीय
जुगसलाई में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब व इरशाद मेमोरियल ट्रस्ट की तरफ से मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन फैंस क्लब व ट्रस्ट के अध्यक्ष नौशाद आलम ने किया। इस मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता को पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया। बाद में जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और पोटका के विधायक संजीव सरदार को भी पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा, समाज में अच्छे काम करने वाले समाजसेवियों को भी पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आजाद नगर में सेंट्रल रेलवे कमेटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर‌‌ मंगलवार को आजाद नगर में सेंट्रल रिलीफ कमेटी की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एके लाल थे। उन्होंने शिविर का उद्घाटन किया। इस शिविर में तमाम बुद्धिजीवियों ने रक्तदान किया। सेंट्रल रिलीफ कमिटी के शिविर में मुख्तार आलम खान के अलावा अन्य बुद्धिजीवी शामिल थे। हर वर्ग के लोगों ने रक्तदान किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!