वारिस कॉलोनी में करंट की चपेट में आकर मृत युवक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चेपापुल पर लगाया जाम
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : मानगो के वारिस कॉलोनी में सोमवार को करंट की चपेट में आकर एक युवक तनवीर की मौत हो गई थी। तनवीर को मंगलवार को सुपुर्द ए खाक किया गया। परिजनों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है। बिजली विभाग के अधिकारी भी परिजनों से मिलने नहीं पहुंचे। लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से तनवीर को करंट लगा था। पोल पर करंट उतर रहा था। जिससे सटने पर तनवीर को करंट लगा। इससे नाराज परिजनों ने मंगलवार की रात आजाद नगर थाना के करीब चेपा पुल पर जाम लगा दिया। बाद में एसडीओ मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि विभाग के अधिकारियों से बात कर वह प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद लोग माने।