मेला घूमने जा रही लोहरदगा की सातवीं कक्षा की नाबालिग से नरकोपी में सामूहिक दुष्कर्म
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : लाेहरदगा के भंडरा प्रखंड के चट्टी गांव में आयोजित जतरा मेला जा रही सातवीं क्लास की नाबालिग लड़की से दो युवकों ने नरकोपी में गैंगरेप किया। घटना रविवार की है। लोहरदगा की रहने वाली पीड़िता दोपहर 1.30 बजे ट्रेन से नागजुआ रेलवे स्टेशन पहुंची। इसके बाद उसे भंडरा के चट्टी गांव जाना था। इसी बीच अकेली लड़की को देखकर बाइक( जेएच 01 डीभी 7923) सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने का प्रलोभन दिया। आसानी से जतरा मेला पहुंचने की लालच में नाबालिग दोनों लड़कों के साथ बाइक पर सवार हो गई। बाइक सवार युवक नाबालिग को जतरा मेला स्थल ले जाने के बजाय नरकोपी थाना क्षेत्र के मुड़हर पहाड़ पर ले गया जहां बारी-बारी से दुष्कर्म किया। पीड़िता के चीखने चिल्लाने पर युवकों ने उसे पहाड़ से नीचे फेंक दिया। बदहवास स्थिति में नाबालिग को देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस नाबालिग को इलाज के लिए बेड़ो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया है। फिलहाल पीड़िता का रिम्स में इलाज चल रहा है।
इधर, ग्रामीण एसपी के निर्देश पर देर रात नरकोपी थाना पुलिस ने दोनों आराेपिताें को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आये दोनों आरोपित भी नाबालिग है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नरकोपी थाना पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।
पुलिस को पीड़िता ने क्या दिया बयान : सोमवार को बरियातू थाना पुलिस को दिये बयान में पीड़िता ने कहा कि रविवार को लोहरदगा रेलवे स्टेशन से चट्टी जतरा जाने के लिए 1.30 बजे नागजुआ रेलवे स्टेशन पहुंची। इसी दौरान चट्टी की ओर जा रहे बाइक सवार दो युवकों से लिफ्ट मांगा। हाथ देने पर बाइक सवार रुक गया और बताया कि वे लोग भी चट्टी जा रहे हैं। साथ चलो। ऐसा कह कर बाइक सवार ने मुझे भी बिठा लिया। बाइक पर बैठाने के बाद आरोपितों की नीयत बदल गई। चट्टी ले जाने के बजाय सुनसान पहाड़ी पर ले कर चला गया।