न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : पोटका थाना क्षेत्र के कालिका नगर में किशोरी के साथ एक ऑटो चालक ने दुष्कर्म किया था। इस मामले की प्राथमिकी पोटका थाना में दर्ज नहीं हो रही थी। पुलिस ने शिकायत लेकर गए परिजनों को फटकार कर भगा दिया था। इस मामले में एसएसपी से मामले की शिकायत के बाद पोटका थाना में रविवार को केस दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता के आवेदन पर ऑटो चालक संजय सरदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि किशोरी की उसके मां-बाप ने पिटाई कर दी थी। उसके बाद बच्ची भागकर थाने जा रही थी। रात होने के कारण एक ऑटो पर बैठ गई। ऑटो चालक ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और फरार हो गया था।