न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनारटीज सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने बताया कि इस बार भी जुलूस ए मोहम्मदी नहीं निकाला जाएगा। कोरोना की वजह से जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार मनाया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि वह अपने इलाके में ही पैगंबर अकरम हजरत मोहम्मद मुस्तफा की शान में नियाज और फातिहा खानी करें। कुरान खानी करें। नात खानी तकरीर और लंगर का आयोजन करें। बाबर खान ने युवाओं और उनके अभिभावकों से भी अनुरोध किया है कि इस मौके पर युवाओं को किसी भी तरह की बाइक रैली न निकालने दें और ना किसी तरह का स्टंट करने दें। सभी लोग हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी मनाएं।