Home > India > बांसपानी में रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों के हमले में घायल एक और आरपीएफ जवान ने TMH में तोड़ा दम

बांसपानी में रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों के हमले में घायल एक और आरपीएफ जवान ने TMH में तोड़ा दम

न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के पास बांसपानी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात स्थानीय ग्रामीणों ने धावा बोलकर तोड़फोड़ और मारपीट की थी। इस मामले में घायल आरपीएफ जवान पंकज कुमार और शमशेर सिंह को टीएमएच में भर्ती कराया गया था। टीएमएच में इलाज के दौरान शमशेर की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद टाटानगर आरपीएफ कार्यालय में गार्ड आफ ऑनर देकर विदा किया जाएगा। परिजन उनके शव को पैतृक गांव बिहार के मुंगेर ले जाएंगे। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!