न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : टेल्को थाना क्षेत्र के क्वार्टर नंबर सी 4/8 में रहने वाले तार कंपनी के डिप्टी मैनेजर अभिजीत गुप्ता के घर पर चोरों ने धावा बोला है। चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवरात समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान पार कर दिया है। चोरों ने यह घटना तब अंजाम दी जब डिप्टी मैनेजर राउरकेला में थे। पड़ोसियों ने उन्हें घटना की सूचना दी। तो वह शनिवार को टेल्को पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। अभिजीत ने पुलिस को बताया कि दुर्गा पूजा मनाने को 13 अक्टूबर को परिवार के साथ राउरकेला चले गए थे। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि उनके क्वार्टर का ताला टूटा हुआ है। तब वह पहुंचे तो देखा क्वार्टर में चोरी हो गई है। चोर डायमंड रिंग के अलावा सोने के सभी गहने और 15 हजार रुपयो नकद उठा ले गए हैं। अभिजीत ने बताया कि क्वार्टर की देखभाल का जिम्मा उन्होंने अपनी मेड को दिया था। यह मेड उनके यहां 6 साल से काम करती है। इसके अलावा बाहर जाने की जानकारी उनके यहां खाना बनाने वाले को भी थी। फिलहाल पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।