न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: राजधानी के अधिकतर एटीएम में पैसा खत्म हो गया है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोग 5 एटीएम जाते हैं तब कहीं जाकर एक एटीएम में पैसा निकल रहा है। बता रहे हैं कि दुर्गा पूजा और दशहरा का त्योहार होने की वजह से ज्यादातर लोगों ने शुक्रवार को एटीएम से पैसे निकाल लिए हैं। शुक्रवार को एटीएम से खूब पैसे की निकासी हुई है। शनिवार को एटीएम में अब तक पैसा नहीं डाला गया है। सबसे ज्यादा दिक्कत एसबीआई के एटीएम में हो रही है। एसबीआई के बरियातू में मौजूद कई एटीएम में पैसा नहीं है। इसी तरह, अन्य बैंकों के एटीएम में भी पैसे नहीं हैं। एटीएम में बैठे हुए गार्ड रमेश कुमार ने बताया कि बैंक को सूचना दे दी गई है। लेकिन पैसा डालने वाली एजेंसी के कर्मचारियों की छुट्टी की वजह से एटीएम में पैसा नहीं पड़ पा रहा है। इसी तरह मेन रोड, डोरंडा कोकर, कांटा टोली बूटी मोड़ आदि इलाके के भी एटीएम में पैसा नहीं है।