न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बोड़ाम थाना क्षेत्र के हलुदबनी के रहने वाले चौकीदार की डूबने से मौत हो गई थी। शुक्रवार को बोड़ाम थाना पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि चौकीदार गुरुवार से अपने घर से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की थी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया था। शुक्रवार को परिजनों को किसी ने सूचना दी कि डिमना लेक में एक लाश पड़ी हुई है। इस पर बोड़ाम थाना के एसआई गोपाल कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और जांच पड़ताल की तो पता चला कि लाश गायब चौकीदार की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।