न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के काशीडीह में मेन रोड के करीब शुक्रवार को एक पुआलटाल में आग लग गई। धीरे-धीरे आग बढ़ती गई और बगल में स्थित श्री राम फर्नीचर हाउस में भी सोफे जल गए हैं दोनों जगह आग से लगभग 6 लाख रुपये के नुकसान का अंदाजा लगाया गया है।
यह पुआल टाल काशीडीह मेन रोड स्थित मारुति सुजुकी शोरूम के पास है। धीरे-धीरे आग फैल गई और धू-धू कर पुआल जलने लगा। घटना की सूचना मिलने पर साकची थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। अग्निशमन विभाग के तीन और टाटा स्टील के दो अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताते हैं कि आग पुआल टाल के ही बगल में श्री राम फर्नीचर हाउस है। उसके पहले तल्ले तक पहुंच गई। इलाके के लोगों ने बताया कि पहले आग पुरुषोत्तम अग्रवाल के पुआलटाल में लगी। इसके बाद आग की लपटें श्री राम फर्नीचर हाउस तक पहुंचीं। श्री राम फर्नीचर हाउस के मालिक रितेश मोहन ने बताया कि आग की लपेट में आकर उनके 15 सोफे जलकर राख हो गए हैं। इस घटना में उन्हें पांच लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। पुआलटाल में भी एक लाख रुपये तक के नुकसान का अंदाजा लगाया गया है।