नार्कोटिक्स समन्वय समिति की बैठक, ड्रग्स के खिलाफ कार्रवाई पर मंथन
जमशेदपुर: (Jamshedpur Drugs) जमशेदपुर के समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में नार्कोटिक्स समन्वय समिति (NCORD) की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। (Jamshedpur Drugs)
बैठक में NDPS एक्ट के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा की गई और नशे के खिलाफ चल रही कार्रवाई की प्रगति पर चर्चा हुई। उपायुक्त ने जिले के शहरी क्षेत्रों में युवाओं के बीच नशे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए थाना स्तर पर सभी निजी स्कूलों के प्राचार्यों के साथ कार्यशाला आयोजित करने* का निर्देश दिया। इन वर्कशॉप में डालसा (DLSA) के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। साथ ही, स्कूलों में गठित प्रहरी क्लबों की नियमित बैठकें कर बच्चों में जागरूकता बढ़ाने की बात कही गई।
Jamshedpur Drugs : दुकानों में प्रतिबंधित दवाओं का करें डिस्प्ले

Jamshedpur Drugs: ड्रग कंट्रोल के लिए मीटिंग कर रहे अधिकारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि ड्रग इंस्पेक्टर हर महीने जिले की सभी दवा दुकानों में उपलब्ध नार्कोटिक्स दवाओं के स्टॉक और बिक्री की रिपोर्ट दें। साथ ही प्रतिबंधित दवाओं की सूची दुकानों में स्पष्ट रूप से डिस्प्ले करने के लिए कहा गया।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Hotel Crime : युवती की संदिग्ध मौत के मामले में चार भेजे गए जेल, पीएम रिपोर्ट पर टिकी जांच+ VDO
जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि बीटीएम के माध्यम से मादक पदार्थों की खेती के संभावित क्षेत्रों की जांच कर रिपोर्ट दें। इसके साथ ही, अंतरराज्यीय और अंतरजिला मार्गों पर तस्करी रोकने के लिए ठोस रणनीति बनाने की आवश्यकता बताई गई।
पुलिस विभाग ने जानकारी दी कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक 13 केस NDPS एक्ट के तहत दर्ज हुए हैं, जिनमें 36 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई। बड़ी मात्रा में गांजा, ब्राउन शुगर, कफ सीरफ और डोडा बरामद किए गए हैं। वहीं रेलवे डीएसपी ने बताया कि 87 किलो गांजा जब्त किया गया। उत्पाद विभाग ने वर्ष 2024-25 में 769 अभियोग दर्ज करने की बात कही, जिसमें 73 लोगों को जेल भेजा गया। साथ ही 18,364 लीटर चुलाई शराब, 3.45 लाख किग्रा जावा महुआ, 4,001 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नशे के आदी लोगों की काउंसलिंग और पुनर्वास केंद्रों के माध्यम से उन्हें स्वरोजगार और सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि ड्रग्स के अवैध व्यापार, सेवन या परिवहन की सूचना टोल फ्री नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल रूम 0657-2431028 पर दें।
बैठक में डालसा सचिव धर्मेंद्र कुमार, डीसीएलआर गौतम कुमार जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद, समाज कल्याण पदाधिकारी, डीएसई, डीईओ, तीनों नगर निकायों के सहायक नगर आयुक्त, ड्रग और फूड इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में हुई बैठक
* स्कूलों में प्रहरी क्लब और जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित करने का निर्देश
* NDPS एक्ट के तहत दर्ज 13 मामले, 36 गिरफ्तार, 87 किलो गांजा जब्त
* दवा दुकानों की नियमित निगरानी, हर महीने ड्रग्स स्टॉक की रिपोर्ट अनिवार्य
* नशे के शिकार लोगों के पुनर्वास और स्वरोजगार की दिशा में उठाए जाएंगे कदम