Jamshedpur : (Jamshedpur Opration Sindoor) 7 मई 2025 को जैसे ही अधिवक्ताओं को यह सूचना मिली कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पहलगाम में निर्दोष 27 लोगों की हत्या के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया है, पूरे देश के साथ-साथ झारखंड राज्य में खुशी की लहर दौड़ गई। झारखंड के कई जिलों में मॉक ड्रिल कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। (Jamshedpur Opration Sindoor)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Mock Drill : सर्किट हाउस एरिया में 7 मई को होगी एयर स्ट्राइक माक ड्रिल, बजेगा सायरन+ VDO
Jamshedpur Opration Sindoor : कार्य से अलग रहे अधिवक्ता

Jamshedpur Opration Sindoor : भारतीय हमले का समर्थन करते अधिवक्ता
इस सूचना के उपरांत झारखंड उच्च न्यायालय में द्वितीय पाली में अधिवक्ताओं ने कार्य से खुद को अलग रखा। इसी संदर्भ में जमशेदपुर स्थित कोर्ट में लॉयर्स डिफेंस की एक विशेष बैठक न्यायालय के द्वितीय तल्ले पर, टेबल नंबर 20 पर अधिवक्ता रमन ओझा की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता शेखर कुमार श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया।
बैठक में उपस्थित सभी अधिवक्ताओं ने एक स्वर में इस बात पर सहमति जताई कि आतंकियों के विरुद्ध उठाया गया यह कदम बिल्कुल उचित और समयानुकूल है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो वे अधिवक्ता होने के साथ-साथ देशभक्त नागरिक के रूप में प्रधानमंत्री के हर कदम के साथ खड़े रहेंगे। अधिवक्ताओं ने कहा कि वे भारत माता के सच्चे सपूत हैं और आतंकवाद के खिलाफ देश की रक्षा में अपनी भूमिका निभाने के लिए सदैव तैयार हैं। इस बैठक में अधिवक्ता मिथिलेश सिंह, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार झा, विनोद कुमार मिश्रा, राजीव रंजन, केशव सिंह, नीरज कुमार, धर्मचंद साहू, नवीन प्रकाश, मोहम्मद आफताब आलम खान, ओम प्रकाश मिश्रा, अरुण बहादुर, अनिता कुमारी, मनोज भूषण प्रसाद, शाहिद सहित कुल 50 से अधिक अधिवक्ता उपस्थित थे।