Home > Crime > Jamshedpur Accident : राजस्थान से माल लाद कर जमशेदपुर आया ट्रेलर मानगो गोलचक्कर पर पलटा + VDO

Jamshedpur Accident : राजस्थान से माल लाद कर जमशेदपुर आया ट्रेलर मानगो गोलचक्कर पर पलटा + VDO

Jamshedpur : (Jamshedpur Accident) राजस्थान से माल लाद कर, जमशेदपुर आया ट्रेलर सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में भुइयांडीह चौक पर पलट गया। घटना शुक्रवार की है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Car Collision: कदमा में कदमा-सोनारी लिंक रोड पर तेज रफ्तार कार ने कार को मारी टक्कर, हुआ बवाल +VDO

Jamshedpur Accident : टर्निंग प्वाइंट पर चालक खो बैठा नियंत्रण

Jamshedpur Accident: ट्रेलर से माल उतार रहे मजदूर

Jamshedpur Accident: ट्रेलर से माल उतार रहे मजदूर

प्रत्यक्षदर्शियों ने 4:00 बजे बताया कि यह ट्रेलर तेज रफ्तार में था। टर्निंग पर चालक ट्रेलर पर से नियंत्रण खो बैठा। इसीलिए पलट गया। घटना की जानकारी मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। ट्रेलर का माल खाली कर दिया गया है। इसके बाद ट्रेलर को सड़क से हटाया गया। ट्रेलर की वजह से भुइयांडीह चौक पर जाम की स्थिति बनी रही। गौरतलब है कि जमशेदपुर में ट्रक व ट्रेलर पलटने की घटनाएं आम हैं। तीन दिन पहले ही साकची में खरकई लिंक रोड पर एक ट्रेलर डिवाइडर से टकरा कर पलट गया था। इस हादसे में चालक घायल भी हो गया था। घायल चालक का इलाज एमजीएम अस्पताल में चला था। यह ट्रेलर मुखियाडांगा से आदित्यपुर जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!