न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : डीसी सूरज कुमार के साथ भाजपा नेता अभय सिंह की नोकझोंक के बाद दुर्गा पूजा पर शहर का माहौल गरमा गया है। इसे लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिला प्रशासन ने विसर्जन के दिन शहर की तगड़ी निगरानी करने का फैसला लिया है। विसर्जन घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा विसर्जन घाट पर मजिस्ट्रेट के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। शहर के साकची, भुइयांडीह, कपाली घाट, दोमुहानी घाट, बड़ौदा घाट, कदमा के खरकाई घाट, आदि पर विशेष निगरानी रहेगी। इसके अलावा ड्रोन से भी घाटों की निगरानी की जाएगी। शहर के माहौल को देखते हुए साकची और मानगो में अर्धसैनिक बलों की तैनाती का फैसला लिया गया है। खास तौर से काशीडीह, मुंशी मोहल्ला और मानगो रोड नंबर एक के पास दाईगुट्टू और हनुमान मंदिर के करीब तिराहे पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा।
दुर्गा पूजा विसर्जन की तैयारी में जुटा प्रशासन साकची और मानगो में की जा रही बैरिकेडिंग
जिला प्रशासन दुर्गा पूजा के विसर्जन की तैयारी में जुट गया है। शुक्रवार को विसर्जन होगा। इसके लिए यातायात व्यवस्था को पटरी पर रखने के लिए शहर में गुरुवार को बैरिकेडिंग हो रही है। यह बैरिकेडिंग साकची गोल चक्कर, काशीडीह, जमशेदपुर अक्षेस गोल चक्कर, पुराना कोर्ट गोल चक्कर, साकची में बंगाल क्लब के पास जुबली पार्क जाने वाली रोड पर, साकची गोल चक्कर से बागे जमशेद जाने वाली रोड पर आदि जगहों पर बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके अलावा मानगो में भी बैरिकेडिंग हो रही है। इसके अलावा साकची समेत अन्य विसर्जन घाटों पर भी बैरिकेडिंग की जा रही है। इसके अलावा ड्रॉप गेट भी लगाए जा रहे हैं। ताकि, किसी भी परिस्थिति में अगर सड़क पर लोग ज्यादा निकलें तो उन्हें कंट्रोल किया जा सके।