न्यूज़ बी: ( Iran Israel War) यमनी समाचार एजेंसी सबा (SABA) को एक विशेष सूत्र ने जानकारी दी है कि अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल में साझा की गई वीडियो और उस पर किए गए दावे झूठे और भ्रामक हैं। ट्रंप ने दावा किया था कि वीडियो एक गुप्त सैन्य बैठक का है, जहां यमनी सशस्त्र बल कथित रूप से नौसैनिक हमलों की योजना बना रहे थे। ( Iran Israel War)
लेकिन यमनी सूत्र के अनुसार, यह वीडियो ईद अल-फ़ित्र के अवसर पर होदेदा गवर्नरेट में आयोजित एक सामाजिक समारोह का है, न कि किसी सैन्य बैठक का। यमन में हर त्यौहार और खास मौके पर ऐसे पारंपरिक आयोजन होते हैं, यह देशवासियों के लिए एक आम बात है।
इसे भी पढ़ें – Iran-America Tension : रूस ने दी चेतावनी, ईरान पर अमेरिकी हमला पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी होगा
Iran Israel War : यमन ने जारी किया

Iran Israel War अमरीकी हमले के बाद का मंज़र
आयोजन का वीडियो
सूत्र ने साफ किया कि इस आयोजन में मौजूद लोगों का यमनी सशस्त्र बलों की किसी सैन्य कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने इसे एक “घृणित अमेरिकी अपराध” करार दिया, जिसमें दर्जनों नागरिकों की मौत और कई घायल हुए। सोशल मीडिया पर भी ऐसे पारंपरिक आयोजनों की कई वीडियो सामने आई हैं, जिनमें बच्चों की उपस्थिति साफ दिखाई देती है। यमन ने भी इस आयोजन का वीडियो जारी किया है।
सूत्र ने यह भी कहा कि यह हमला अमेरिका की यमन के खिलाफ विफल आक्रामक नीति का प्रमाण है और यह ग़ाज़ा में जारी इस्राइली-अमेरिकी नरसंहार की ही एक कड़ी है।
उन्होंने यह चेतावनी भी दी कि इस अपराध को यमनी लोग नहीं भूलेंगे और यमनी सशस्त्र बल ग़ाज़ा के साथ खड़े रहते हुए इस खून की कीमत जरूर वसूलेंगे।
वहीं ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा था:
“Oops! These Houthis gathered for instructions on an attack. They will never sink our ships again!”
गौरतलब है कि अमेरिकी हमलों में मिड-मार्च से अब तक 92 नागरिक मारे जा चुके हैं और 165 घायल हुए हैं, यह जानकारी यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अनीस अल-असबही ने दी।
उधर, अमेरिका ने बुधवार को घोषणा की कि वह एक और एयरक्राफ्ट कैरियर USS Carl Vinson को मध्य पूर्व भेजेगा, जो USS Harry S. Truman के साथ मिलकर क्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने, आक्रामकता को रोकने और व्यापारिक रास्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।