न्यूज़ बी: (IRGC Force) ईरान में एक बड़ी घटना हुई है। ईरान की आईआरजीसी फोर्स ने सोमवार को तीन मिलियन लीटर अवैध डीजल ले जा रहे दो विदेशी टैंकरों को पकड़ा है। इन टैंकरों पर 25 क्रू मेंबर तैनात थे। आईआरजीसी के जवानों ने हेलीकॉप्टर के जरिए इन दोनों टैंकर को सेंट्रल पर्शियन गल्फ (फारस की खाड़ी) से पकड़ा है।
इसे भी पढ़ें – Israel Gaza War : अटैक हुआ तो जवाब में डियो गार्शिया के अमेरिकन बेस पर जवाबी हमला करेगा ईरान, जनरल ने दी चेतावनी
IRGC Force : बढेगा फारस की खाड़ी में तनाव

टैंकर पर IRGC Force के जवान
गौरतलब है कि इन दो टैंकर के पकड़े जाने के बाद भारत की खाड़ी में तनाव बढ़ेगा। फारस की खाड़ी ईरान के लिए काफी अहम मानी जाती है। ईरान की नौसेना का भारत की खाड़ी पर खासा प्रभाव है। ईरानी नौसेना के कई जहाज और युद्ध पोत इस इलाके में तैनात हैं। अब देखना है कि इस घटना का आगे मध्य पूर्व की राजनीति पर क्या असर पड़ता है।