Home > Crime > Mukhtar Ansari Gang : जमशेदपुर में क्या कर रहा था मुख्तार अंसारी का खूंखार शूटर

Mukhtar Ansari Gang : जमशेदपुर में क्या कर रहा था मुख्तार अंसारी का खूंखार शूटर

जमशेदपुर: (Mukhtar Ansari Gang) उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के बहलोलपुर गांव का कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अमलताश सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में छिपा हुआ था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस मकान का असली मालिक कौन है और अनुज को यहां किसने पनाह दी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि भूमिहार मेंशन की चाबी किसके पास थी और उसे अनुज तक किसने पहुंचाया। अनुज यहां जमशेदपुर में क्या कर रहा था। 


Mukhtar Ansari Gang : नेटवर्क की तह तक पहुंचने में जुटी पुलिस

Mukhtar Ansari Gang का शूटर यहीं मारा गया

Mukhtar Ansari Gang का शूटर यहीं मारा गया


गोरखपुर एसटीएफ और झारखंड एटीएस ने शनिवार रात एक संयुक्त अभियान में इस शातिर अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया। यह भी जांच का विषय है कि अनुज जमशेदपुर कैसे पहुंचा और उसे यहां छिपने की सलाह किसने दी। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

इसे भी पढ़ें – Mukhtar Ansari Gang : मुख्तार गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर


Mukhtar Ansari Gang : 2 दिन से इलाके में घूम रही थीं एसटीएफ की गाड़ियां


इलाके के लोगों के अनुसार, यूपी एसटीएफ की गाड़ियां पिछले दो दिनों से इलाके में घूम रही थीं। शनिवार रात करीब 8 बजे एसटीएफ और झारखंड पुलिस की गाड़ियां पहुंचीं, और रात 10:15 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। मुठभेड़ के दौरान कम से कम 45 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें अनुज ने भी 16 से अधिक राउंड फायर किए। उसने बम भी फेंके, लेकिन वे फटे नहीं। पुलिस ने इन बमों को बाद में डिफ्यूज किया।


गार्ड रूम के बाहर मारा गया अनुज


पुलिस की जानकारी के अनुसार, अनुज कनौजिया भूमिहार मेंशन के गार्ड रूम में छिपा था। यह कोई बड़ी हवेली नहीं, बल्कि ऊंची बाउंड्री से घिरा एक प्लॉट था। गेट पर ‘भूमिहार मेंशन’ लिखा हुआ था और एक छोटा गार्ड रूम मौजूद था। बताया जा रहा है कि इसी कमरे में अनुज छिपा हुआ था और यहीं उसे गोली मारी गई। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी है।



एसटीएफ ने चारों ओर से घेरा था मेंशन



गोरखपुर एसटीएफ ने रणनीतिक रूप से इलाके को चारों तरफ से घेर लिया था। मेंशन के पास मौजूद एक मकान की छत से एसटीएफ के जवानों ने फायरिंग की, जिससे अनुज मारा गया। इस स्थान से भूमिहार मेंशन का पूरा क्षेत्र एसटीएफ की राइफलों की जद में था।


भूमिहार मेंशन पर चल सकता है बुलडोजर


पुलिस अब यह जांच कर रही है कि भूमिहार मेंशन कहीं अवैध जमीन पर तो नहीं बना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पहले भी अड्डेबाजी होती थी और रात में बिहार नंबर की एक लग्जरी गाड़ी अक्सर आती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस जगह पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।



मुखबिर की सूचना पर हुई थी कार्रवाई



एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अनुज कनौजिया परसुडीह के बारीगोड़ा इलाके में छिपा हो सकता है। पहले पुलिस ने वहां छापेमारी की थी, लेकिन सही ठिकाने का पता चलते ही भूमिहार मेंशन को घेर लिया गया। पुलिस ने अनुज के मोबाइल को सर्विलांस पर रखा था, जिससे उसकी लोकेशन का पता चला।



Mukhtar Ansari Gang : परिवार का आपराधिक इतिहास



अनुज कनौजिया का अपराध की दुनिया से गहरा नाता रहा है। उसके पिता हनुमान कनौजिया सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। उसके बड़े भाई मनोज ने 2006 में एक हत्या की थी और पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। भाई की मौत के बाद अनुज भी अपराध की दुनिया में कूद पड़ा और उसने मनोज के दुश्मन शरद सिंह की हत्या कर दी थी।


अनुज कनौजिया के एनकाउंटर से मुख्तार अंसारी गैंग को बड़ा झटका लगा है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि उसे किसने शरण दी और इस मामले में और कौन-कौन शामिल हैं। भूमिहार मेंशन अब पुलिस जांच के घेरे में है और इसे जल्द ही ध्वस्त किया जा सकता है। आने वाले दिनों में इस केस में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं।

You may also like
Mukhtar Ansari Gang : मुख्तार गैंग का कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर
Transporter Murder Case : मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या, कैसे हुई वारदात बता रहे प्रत्यदर्शी
Jamshedpur: परसूडीह में दो दुकानों से नकदी व सामान पार कर ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस+ वीडियो
कौशांबी : मूरतगंज में एक निजी अस्पताल संचालक ने मृतक की कीमत 65 हजार रुपए लगाई, वीडियो वायरल होने के बाद सीएमओ कराएंगे जांच + वीडियो

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!