झारखंड पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया इनामी अपराधी
जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुख्तार अंसारी गैंग (Mukhtar Ansari Gang) का शूटर अनुज कनौजिया मुठभेड़ में मारा गया। यूपी पुलिस ने इस पर ₹2.5 लाख का इनाम घोषित किया था।
एनकाउंटर में हुई भारी गोलीबारी

Mukhtar Ansari Gang: गोविंदपुर में एनकाउंटर के बाद शूटर की लाश
अपर पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ, कानून व्यवस्था) अमिताभ यश के अनुसार, अनुज कनौजिया को पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया था। पुलिस टीम ने जब उसे घेरने की कोशिश की, तो उसने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे ढेर कर दिया।
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Fraud : आमबागान में SS इन्फोटेक में बोड़ाम के कई विद्यार्थियों के खाते से निकाल लिया पैसा, हंगामा होने पर वापस लौटाया+VDO
Mukhtar Ansari Gang के शूटर पर 23 संगीन मामलों में था वांछित
Mukhtar Ansari Gang Shooter अनुज कनौजिया पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत 23 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी, क्योंकि वह मुख्तार अंसारी गिरोह के लिए शूटर्स की भर्ती और हत्या की साजिश रचने का काम करता था।
पत्नी भी अपराधों में शामिल, मऊ जेल में बंद
अनुज कनौजिया की पत्नी रीना राय भी अवैध धंधों में शामिल थी। पुलिस कस्टडी में ही अनुज और रीना की शादी हुई थी। बाद में रीना ही उसके गैंग के कामों को संभालने लगी। 2023 में रंगदारी के मामले में उसे झारखंड के रांची से गिरफ्तार किया गया और फिलहाल वह मऊ जेल में बंद है।
Mukhtar Ansari Gang के शूटर पर दर्ज मुकदमे
अनुज कनौजिया पर यूपी के कई जिलों में केस दर्ज थे:
मऊ जिले में कोतवाली (6 केस), रानीपुर (5 केस), दक्षिण टोला (2 केस), चिरैयाकोट (3 केस),
गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाने में 3 केस दर्ज हैं। इसके अलावा, अन्य कई थानों में भी मुकदमे दर्ज थे ।