पंडालों में पूजा करने जा रहे हैं तो रहें सतर्क, चेन छिनतई करनेवाला गिरोह है सक्रिय
कोकर में अपराधियों ने अंजाम दी दो लोगों के साथ चेन छिनतई की घटना
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : रांची में पंडालों में पूजा करने जा रहे हैं तो सतर्क रहें। राजधानी में चेन छिनतई करोवाला गिरोह सक्रिय हो गया है। बुधवार को महाष्टमी पर कोकर पूजा पंडाल में बदमाशों ने एक महिला और एक पुरुष के गले से सोने की चेन उड़ा ली। घटना सुबह 8 बजे की है। कोकर के दुलार सिंह पत्नी के साथ कोकर दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचे थे। तभी भीड़ में शामिल उचक्के ने दुलार सिंह की पत्नी के गले से चेन उड़ा लिया। घटना के बाद महिला फूट-फूट कर रोने लगी। बताया कि ढाई भर से अधिक की चेन थी। पंडाल में पूजा करने आई थी, तभी किसी ने चेन खींच लिया। कोकर बाजार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजू राम ने बताया कि एक दूसरे व्यक्ति के गले से भी बदमाशों ने चेन उड़ा लिया। राजू राम ने कहा कि पूजा समिति की ओर से बार-बार घोषणा की जा रही है कि अपने सामानों की सुरक्षा खुद करें। ज्वेलरी पहनकर आ रही हैं तो सतर्क रहें।
राजस्थान मित्र मंडल, बकरी बाजार, ओसीसी क्लब दुर्गा पूजा समिति, चंद्र शेखर आजाद दुर्गा पूजा समिति, रांची रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति, आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा कमिटी, पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति, जतराटांड पूजा पंडाल समिति, भव्य दुर्गा पूजा समिति धुर्वा, आदर्श पूजा समिति धुर्वा समेत सभी पंडालों में श्रद्धालुओं को बताया जा रहा है कि पूजा के दौरान सतर्क रहें।
नहीं दिख रही पुलिस : दुर्गा पूजा की तैयारियों के दौरान एसएसपी ने निर्देश दिया था कि पूजा पंडालों में सुरक्षा को लेकर दो पालियों में पुलिस तैनात रहेगी। लेकिन महाष्टमी की पूजा के दौरान सुबह पंडालों में पुलिस नहीं दिखी। भीड़ को संभालने के लिए कहींं ट्रैफिक पुलिस भी नजर आई। कई जगहों पर बैरिकेडिंग हटाकर लोग आ-जा रहे थे। जबकि दो दिन पहले ट्रैफिक एसपी रीष्मा रमेशन ने ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया था।