Home > World > Israel Gaza War : यमन ने इसराइली जहाजों पर लगाई पाबंदी, आन कर दिए अपने राडार

Israel Gaza War : यमन ने इसराइली जहाजों पर लगाई पाबंदी, आन कर दिए अपने राडार

न्यूज़ बी : (Israel Gaza War) इसराइल ने गाजा में मानवीय सहायता पर रोक लगा दी है। इसके जवाब में यमन ने चेतावनी दी थी कि अगर चार दिनों के अंदर यह रोक नहीं हटाई जाती तो जवाबी कार्रवाई की जाएगी। यमन के सुप्रीम लीडर अब्दुल मलिक अल हौसी ने इसराइल के खिलाफ कार्रवाई का ऐलान कर दिया है। यमन ने लाल सागर, अरब सागर, अदन की खाड़ी आदि इलाकों से इसराइल के जहाजों के गुजरने पर पाबंदी लगा दी है। (Israel Gaza War)

इसे भी पढ़ें – Gaza Ceasefire : इसराइल ने मानी हमास की शर्तें, कैदियों के साथ ही छोड़े जाएंगे फिलिस्तीन के बड़े लीडर

Israel Gaza War : इसराइली जहाज़ को निशाना बनाने का एलान

Israel Gaza War: वह इलाका जहां से इसराइल के जहाज़ गुज़रे तो होगा हमला

Israel Gaza War: वह इलाका जहां से इसराइल के जहाज़ गुज़रे तो होगा हमला

यमन की अंसारउल्लाह फौज ने कहा है कि अगर इस इलाके से इसराइली जहाज गुजरते हैं तो उनको निशाना बनाया जाएगा। गौरतलब है कि इसराइल गाजा युद्ध के दौरान भी यमन ने इसराइली जहाजों पर पाबंदी लगाई थी। यही नहीं, इसराइल जाने वाले किसी भी देश के हर जहाज पर रोक लगाई गई थी। जो भी जहाज इधर से गुजरते थे उन पर हमले किए जाते थे। कई जहाजों को यमन ने निशाना बनाकर डुबो दिया था।

मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा


इसराइल के एक जहाज को पकड़ भी लिया गया था। जिसे युद्ध खत्म होने के बाद छोड़ा गया। यमन के सभी रडार ऑन कर दिए गए हैं। ताकि अगर अमेरिका और इजरायल यमन पर जवाबी कार्रवाई करते हैं तो उसका जवाब दिया जा सके। इसराइल के गाजा में मानवीय सहायता पर रोक लगाने से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ गया है। अब सब की निगाहें‌ अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर लग गई हैं कि अमरीका यमन के खिलाफ क्या कदम उठाता है। पिछली बार अमेरिका ने लाल सागर में अपनी नौ सेना उतार दी थी। 

You may also like
Iran Israel War : यमन में ईद के पारंपरिक सामाजिक आयोजन पर अमरीका ने किया था हमला, ट्रंप का सैनिक मीटिंग का दावा निकला झूठा
Israel Gaza War : अटैक हुआ तो जवाब में डियो गार्शिया के अमेरिकन बेस पर जवाबी हमला करेगा ईरान, जनरल ने दी चेतावनी
Israel Gaza War : इसराइली हमले में गाजा के प्रधानमंत्री व गृह मंत्री समेत कई बड़े अधिकारियों की मौत, यमन ने नेवातिम एयरबेस को बनाया निशाना
Israel Gaza War: यमन की हौसी आदिवासी अंसार उल्लाह सेना ने अमेरिका का एक और एमक्यू 9 रीपर ड्रोन मार गिराया

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!