न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सोनारी राम मंदिर की तरफ से भव्य दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है। दुर्गा पूजा को लेकर यहां पूजा पाठ का कार्यक्रम शुरु हो गया है। पंडाल का उद्घाटन किया जा चुका है। श्री राम मंदिर सोनारी के अधिकारी राजेश शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि उन लोगों ने सरकारी गाइडलाइन के अनुसार छोटी मूर्ति बनाई है। सभी गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है, जो भी श्रद्धालु आ रहे हैं। वह शारीरिक दूरी बनाकर दर्शन कर रहे हैं।