जमशेदपुर: कानून व्यवस्था को मजबूती देने के लिए एसएसपी ने कई थाना प्रभारी बदल (Transfer-Posting) दिए हैं। मुसाबनी के थाना प्रभारी अमीर हमजा को वहां से हटा कर धालभूमगढ़ थाने का प्रभारी बनाया गया है। बिष्टुपुर थाने में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक अनुज कुमार सिंह को यहां से हटा कर मूसाबनी का थाना प्रभारी की कमान दी गई है। घाटशिला के महिला एवं बाल संरक्षण थाना की प्रभारी प्रियंका कुमारी 45 दिनों के ऊपर्जित अवकाश पर चली गई हैं।
इसे भी पढ़ें – Telco Crime : टेल्को में लाठी डंडे से लैस दबंगों ने घर में घुसकर टाटा मोटर्स कर्मी के साथ की मारपीट, कार को भी कर दिया क्षतिग्रस्त
वह जमशेदपुर एएचटीयू की भी थाना प्रभारी थीं। उनकी जगह एसएसपी ने घाटशिला के अंचल निरीक्षक को घाटशिला महिला एवं बाल संरक्षण थाने और एएचटीयू जमशेदपुर थाने का अतिरिक्त प्रभार दिया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वह फौरन घाटशिला महिला एवं बाल संरक्षण थाना और जमशेदपुर एएचटीयू थाने में योगदान देकर एसएसपी को सूचित करें। Transfer-Posting
8 सप्ताह की ट्रेनिंग पर जा रहे 21 पुलिस अवर निरीक्षक, होगी Transfer-Posting
इसके अलावा जिले से 21 पुलिस अवर निरीक्षक 8 सप्ताह की प्रोन्नति प्रशिक्षण पर जाएंगे। पुलिस महानिरीक्षक के निर्देश के अनुसार इनमें से जो पुलिस अवर निरीक्षक किसी थाने के प्रभार में हैं तो उनकी जगह प्रशिक्षण अवधि के लिए तैनाती की गई है।
सुंदर नगर और उलीडीह की कमान भी नए थाना प्रभारियों को
पुलिस अवर निरीक्षक शंकर प्रसाद कुशवाहा सुंदर नगर के थाना प्रभारी हैं। उनके प्रशिक्षण में रहने के दौरान बागबेड़ा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार को सुंदर नगर थाने का चार्ज दिया गया है। एससी एसटी बिरसानगर की थाना प्रभारी अनीता सोय के प्रशिक्षण के दौरान बिरसानगर एससी-एसटी थाने का प्रभार बिरसानगर थाना प्रभारी पुलिस अवर निरीक्षक विवेक पंडित के पास रहेगा। उलीडीह के थाना ओपी प्रभारी अमित कुमार भी ट्रेनिंग पर जा रहे हैं। उनकी जगह ट्रेनिंग की अवधि तक पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय के गोपनीय शाखा में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक कुमार अभिषेक उलीडीह ओपी के प्रभार में रहेंगे। इस संबंध में एसएसपी किशोर कौशल ने आदेश जारी कर दिया है।