जमशेदपुर : क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला कुमारी बरेलिया का 25 अगस्त की रात आकस्मिक निधन हो गया था। उनके निधन पर झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया। इस शोकसभा में झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन के नेतृत्व में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में शहर के विभिन्न विद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावा जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे। इसके अलावा, अन्य अधिकारी भी रहे। सभी ने निर्मला कुमारी बरेलिया के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
रिजल्ट में नंबर वन पर था पूर्वी सिंहभूम
इस मौके पर झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ के अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने कहा कि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक निर्मला कुमारी बरेलिया की के निधन पर पूरे शिक्षा जगत में शोक का माहौल है। झारखंड के लिए यह अपूर्णीय क्षति है। इसकी भरपाई करना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित साल 2024 की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम जिले का स्थान राज्य भर में प्रथम रहा। यह निर्मला कुमारी बरेलिया के कुशल मार्गदर्शन से ही संभव हो सका।
जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में भी बेहतर था कार्यकाल
मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि निर्मला कुमारी बरेलिया ने जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में सभी विद्यालयों में जो भूमिका अदा की है। उस पर सभी विद्यालय के प्रिंसिपल और शिक्षक आभारी हैं। गलतियों पर वह डांटती नहीं थी। बल्कि सही रास्ता बताने का काम करती थी। वक्ताओं ने निर्मला कुमारी बरेलिया द्वारा शुरू की गई मैट्रिक में इंटर टॉपर के सम्मान समारोह की परंपरा को आगे भी जारी रखने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में खास तौर से डॉक्टर अफरोज शकील, अयोध्या राम, उदय शंकर पाठक, अखिलेश सिंह, यशवंत सिंह पिंटू, जगदीश सिंह, मसलीम गौसी, रफत आरा, रशीद इकबाल, जे शांता आदि मौजूद रहे।