न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क घूमने आए चौका के एक युवक गणपति भुइयां का सोमवार को फोन छीन कर दो बदमाश भाग रहे थे। इनमें से एक बदमाश को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़ा गया बदमाश अपना नाम साजिद बता रहा है। लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गणपति ने बताया कि वह जुबली पार्क घूमने आया था। तभी दो युवक उसके पास आए और किसी से बात करने के लिए मोबाइल मांगा। उसने मोबाइल दे दिया। तभी एक युवक मोबाइल लेकर भागने लगा। इस युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस इससे दूसरे साथी के बारे में पूछताछ कर रही है