न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : दुर्गा पूजा जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार के पर राजधानी बिजली संकट झेल रही है राजधानी में लगभग 2 घंटे की रोज कटौती की जा रही है। इस कटौती से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग रोटेशन के अनुसार लोड शेडिंग कर रहा है। यही नहीं, विभिन्न इलाकों में फाल्ट के चलते भी बिजली गुल हो रही है।
राजधानी में इस समय अमूमन 280 मेगावाट बिजली की जरूरत है। लेकिन, इधर बीच कभी 250 तो कभी 260 मेगावाट ही बिजली मिल रही है। इसी के चलते बिजली कटौती हो रही है। वैसे बिजली विभाग ग्रामीण इलाकों में ज्यादा बिजली कटौती कर रहा है। ताकि शहर को अधिक बिजली दी जा सके। सोमवार को रांची के बरियातू, हरमू, कोकर, कांटाटोली, चिरौंधी, बांधगाड़ी, दीपाटोली, हटिया, हवाई नगर, डोरंडा आदि इलाके में बिजली कटौती हुई।
फाल्ट के चलते कोकर में कटी बिजली
सोमवार को कोकर के सरना टोली व महावीर नगर में सुबह 8:00 बजे बिजली नहीं थी। लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बात की तो पता चला की एक फेज में बिजली नहीं होने की वजह से इलाके के कई घरों में बिजली नहीं है। बाद में इसे ठीक किया गया और लगभग 10 बजे महावीर नगर में पावर सप्लाई सामान्य हो सकी। इसके अलावा लगभग 9:30 बजे दीपाटोली मोड़ पर सुरेंद्रनाथ सैंटनरी स्कूल के पास 11 केवी लाइन पर एक डाल गिर गई। डाल गिरने से इलाके की बिजली आपूर्ति कट गई। लोगों ने इसकी जानकारी कार्यपालक अभियंता को दी। तब जाकर लगभग 10:30 बजे इस इलाके की बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
——
सभी पूजा पंडालों में तैनात किए जाएंगे बिजली कर्मचारी
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्हें निर्देश दिया गया कि दुर्गा पूजा को लेकर राजधानी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जाए। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि अब आकस्मिक स्थिति को छोड़कर 16 अक्टूबर तक किसी भी तरह का किसी को शटडाउन नहीं दिया जाए। किसी भी तरह की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर कार्यपालक अभियंता की अनुमति के बाद ही शटडाउन लिया जा सकेगा। सभी सहायक एवं कनीय विद्युत अभियंता को निर्देश दिया गया है कि वह अपने अपने इलाके के पंडालों का निरीक्षण करें और वहां क्षमता के अनुरूप बिजली कनेक्शन दें। सभी अभियंता यह भी सुनिश्चित करें। सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया गया है कि पूजा पंडालों में बिजली कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया जाए। ताकि, पूजा पंडालों में किसी भी तरह की बिजली को लेकर समस्या उत्पन्न होने पर उसे ठीक किया जा सके।