जमशेदपुर : आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने चौकीदार बहस की भर्ती में अनुसूचित जाति के आरक्षण को खत्म कर दिया है। इसे लेकर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने सोमवार को साकची में डीसी ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ राजा ने बताया कि झारखंड में अनुसूचित जाति की जनसंख्या 50 लाख है। इसके बावजूद झारखंड सरकार इतनी बड़ी आबादी को नजरअंदाज कर रही है। 170 वन क्षेत्र पदाधिकारी की नियुक्ति में भी अनुसूचित जाति को केवल एक पद ही आरक्षित किया गया है।
Azad Samaj Party and Bhim Army accused of ending reservation for Scheduled Castes in Chowkidar recruitment, Jamshedpur political News, Jharkhand political news, News Bee political news, protested in Sakchi, Tatanagar political news, आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी ने चौकीदार भर्ती में अनुसूचित जाति के आरक्षण को खत्म करने का लगाया आरोप, जमशेदपुर राजनीतिक समाचार, झारखंड सियासी समाचार, साकची में किया प्रदर्शन