न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी में परसूडीह के ठेका मजदूर जगदीश सिंह की मौत हो गई है। जगदीश सिंह कंपनी में मानसरोवर नामक एजेंसी के तहत काम करते थे। वह गैस कटर थे और गैस कटिंग का काम करते थे। सोमवार को जगदीश सिंह की पत्नी और अन्य परिजन बिष्टुपुर के टीएमएच पहुंचे। टीएमएच में जगदीश सिंह का शव रखा हुआ है। परिजनों का कहना है कि टाटा स्टील इस बात की जांच कराएगी कि जगदीश सिंह की मौत कैसे हुई। उनकी पत्नी सिमरन कौर का कहना है कि वह हट्टे कट्टे थे। उन्हें कोई बीमारी नहीं थी। वह टिफिन लेकर स्वस्थ हालत में कंपनी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि रविवार को कंपनी से फोन आया कि आधार कार्ड दीजिए। वह आधार कार्ड खोजने लगी। बाद में उन्हें याद आया कि उनके पति आधार कार्ड लेकर गए हैं। इस पर उन्होंने फोन करने वाले को बताया कि आधार कार्ड उनके पति लेकर गए हैं। इसके बाद फोन काट दिया गया। फिर थोड़ी देर बाद फोन पर कहा गया कि उनके पति की तबीयत खराब है। टीएमएच में इमरजेंसी में भर्ती हैं। इस पर पत्नी अन्य परिजनों के साथ टीएमएच पहुंची। तो वहां उसके पति कहां भर्ती है यह नहीं पता चल रहा था। बाद में एक नर्स ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। उनका कहना है कि टाटा स्टील कंपनी पूरे मामले की जांच कराए और उन्हें मुआवजा दे। बस्ती वासियों का कहना है कि घर में जगदीश सिंह अकेले कमाने वाले थे। उनका 9 साल का एक बेटा भी है। सोमवार को परिजनों ने टीएमएच में प्रदर्शन कर जांच की मांग की है।