Home > India > सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनेगा जश्न ईदमिलादुन्नबी का त्योहार, नहीं निकाला जाएगा जुलूस

सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनेगा जश्न ईदमिलादुन्नबी का त्योहार, नहीं निकाला जाएगा जुलूस

एसडीओ से मिली सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी ने एसडीओ को मांग पत्र सौंप कर त्यौहार के लिए की गाइडलाइन जारी करने की मांग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: इस साल राजधानी रांची में पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहु अलेह वाली वसल्लम के जन्मदिन का त्यौहार ईद मिलादुन्नबी पूरे अकीदत और एहतराम के साथ सरकारी गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा। राजधानी में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस नहीं निकलेगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मिलाद शरीफ का आयोजन होगा। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सदर एसडीओ दीपक कुमार दुबे से उनके कार्यालय में मिला और जुलूस मोहम्मदी स निकालने की अनुमति को लेकर मांग पत्र सौंपा। कमेटी के महासचिव अकिलुर्रहमान ने एसडीओ को बताया कि 19 अक्टूबर को ईदमिलादुन्नबी है। उस दिन विभिन्न तंज़ीम, सोसाइटी और कमेटियां पैग़म्बर मोहम्मद सल्ल के जन्म दिवस( जश्न ईदमिलादुन्नबी सल्ल) का जुलूस निकालती हैं। सुन्नी मुसलमानों के घरों में नियाज़, फ़ातिहा और क़ुरआन खानी, लंगर खानी का आयोजन किया जाता है। इसलिए एसडीओ से गुजारिश की गई है कि जश्न ईदमिलादुन्नबी के सिलसिले में कोई गाइडलाइन जारी करें ताकि जुलूस निकाला जा सके। सारी बातों को सुनने के बाद सदर एसडीओ दीपक कुमार दुबे ने कहा कि कोई भी धार्मिक जुलूस सरकारी गाइडलाइन के अनुसार नहीं निकाला जाना है। इसलिए जुलूस ना निकालें। सरकार ने सभी धार्मिक कार्यक्रम के लिए गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी है। इसी गाइडलाइन के अनुसार कार्यक्रम को तय करें। जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है। प्रतिनिधिमंडल में मिलने वालों में कमेटी के अध्यक्ष मौलाना जसीमुद्दीन खान, कमेटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, मुफ्ती फैजुल्ला मिस्बाही, जावेद गद्दी, कारी अयूब रिजवी आदि थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!