जमशेदपुर : पूर्वी सिंहम जिले में अब बूथ की संख्या 1913 हो गई है। साकची में डीसी अनन्य मित्तल ने बुधवार को बताया कि जिला प्रशासन की तरफ से 26 बूथ बढाए गए हैं। पहले बूथ की संख्या 1887 थी। इसके अलावा, जिला प्रशासन मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू कर रहा है। इसके तहत 2 अगस्त तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का अभियान चलाया जाएगा। 25 जुलाई गुरुवार को एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। डीसी अनन्य मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुरुवार को सभी लोग चेक कर लें कि वोटर लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। अगर नाम नहीं है तो वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर हेल्पलाइन नंबर और निर्वाचन आयोग की साइट के जरिए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं या फिर बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ें।
गुरुवार को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि गुरुवार को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके बाद मतदाता सूची में अगर कोई खामी है तो लोग इस पर दावा और आपत्ति कर सकेंगे। दावा और आपत्ती का फॉर्म भरकर बीएलओ को दिया जाएगा। या फिर ऐप और निर्वाचन विभाग की साइट पर भी आवेदन कर सकते हैं। लोगों की दावा और आपत्ति का निस्तारण 19 अगस्त तक कर लिया जाएगा ।
शनिवार और रविवार को चलेगा स्पेशल अभियान
डीसी अनन्य मित्तल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शनिवार और रविवार को विशेष अभियान दिवस होगा। यह विशेष अभियान दिवस 27 जुलाई, 28 जुलाई, 3 अगस्त और 4 अगस्त को चलेगा। 29 जुलाई को दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
85 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए 1 अगस्त को चलेगा अभियान
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि इस बार अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग अभियान चलाया जाएगा। 30 जुलाई को जिले के आश्रय गृह और रैन बसेरों में रहने वालों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा।
इसके लिए फॉर्म भरवाया जाएगा। 31 जुलाई को जिले भर के दिव्यांग जनों के लिए स्पेशल अभियान चलाया जाएगा और दिव्यांग लोगों का आवेदन लेकर उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा। 2 अगस्त को ट्रांसजेंडर और सेक्स वर्कर्स का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के लिए अभियान चलेगा।
20 अगस्त को वोटर लिस्ट का होगा अंतिम प्रकाशन
डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि 19 अगस्त तक दावा आपत्ति का निस्तारण करने के बाद 20 अगस्त को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो लोग 18 वर्ष के हो चुके हैं वह अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा लें।