Home > India > रांची में जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था अमित, पुलिस ने दबोच कर नाकाम कर दी योजना

रांची में जुर्म की दुनिया का बेताज बादशाह बनना चाहता था अमित, पुलिस ने दबोच कर नाकाम कर दी योजना

सुजीत सिन्हा को बड़े व्यवसाइयों के बारे में बताता था गिरफ्तार शातिर बदमाश अमित

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: खुद को अमन साव का गुर्गा मयंक बताकर कारोबारियों से रंगदारी मांगने वाला गढ़वा से गिरफ्तार अपराधी अमित कुमार चौधरी गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के इशारे पर काम करता था। गैंगस्टर के बताए अनुसार बड़े कारोबारियों की रेकी कर उसकी गतिविधियों की जानकारी जुटाता था। किस व्यवसायी का प्रोजेक्ट कहां चल रहा है। कितना बड़ा प्रोजेक्ट है आदि जानकारी वह गैंगस्टर को देता था। इसके बाद व्यवसायी के घर के सदस्यों के बारे में जानकारी इकट्ठा करता था। पूरी जानकारी लेने के बाद रंगदारी की मांग करता था। बड़ा गैंगस्टर बनने का ख्वाब पाले अमित कुमार चौधरी की इच्छा बदमाशों की दुनिया का बेताज बादशाह बनने की थी। उसकी इच्छा थी कि सुजीत सिन्हा, अमन साव आदि की तरह उसका भी नाम हो। इसके लिए वो कुछ भी कर गुरजने को तैयार था।
कई कारोबारियों से रंगदारी मांगी जब नहीं मिला तो अमित बौखला गया था। वो अब एक-दो कारोबारियों की हत्या करने की योजना बना रहा था, ताकि कारोबारियों में उसका खौफ सर चाड कर बोले और लोग उसे रंगदारी दें। मैट्रिक पास अनिल लोगों से रंगदारी मांगने के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल करता था। वह बार-बार नंबर बदल लेता था। ताकि पुलिस उसे ट्रेस न कर सके। लेकिन, आखिरकार वह पुलिस के चंगुल में फंस गया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!