न्यूज़ बी : ईरान में प्रेसिडेंट के पद के लिबरल उम्मीदवार और वरिष्ठ सांसद मसूद प्रदेश की चुनाव जीत लिया है। वह ईरान के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। कड़े मुकाबले में उन्होंने ईरान के हार्ड लाइनर माने जाने वाले सईद जलीली को हरा दिया है। मसूद पेजेश्कियन को 16 मिलियन वोट मिले हैं। जबकि सईद जलीली को 13 मिलियन वोट मिले हैं। शुक्रवार को जो वोटिंग हुई उसमें मसूद पेजेश्कियन को सईद जलील से ज्यादा वोट मिले। पहले राउंड की वोटिंग में भी मसूद प्रक्रिया किया को सईद जलीली से अधिक वोट मिले थे। लेकिन क्योंकि वोट का परसेंटेज कम था। इसलिए इन दोनों उम्मीदवारों के बीच दूसरे राउंड का मतदान कराया गया। चुनाव जीतने के बाद मसूद पेजेश्कियन ने ईरानी जनता को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा है कि वह सभी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे और ईरान की तरक्की के लिए सभी को साथ लेकर चलेंगे। मसूद पेजेश्कियन देश के डिप्टी हेल्थ मिनिस्टर के तौर पर राजनीति में आए थे। बाद में वह हेल्थ मिनिस्टर बने। साल 2006 में फिजिशियन तबरेज के ला मेकर बने। बाद में वह डिप्टी पार्लियामेंट स्पीकर भी बने।