जमशेदपुर: जिले के सभी अंचल में 50 बेड के छात्रावास बनाए जाएंगे। ताकि छात्रों को रहने की कोई दिक्कत ना हो। डीसी अनन्य मित्तल ने गुरुवार को डीसी ऑफिस में बैठक की और सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अपने-अपने अंचल में छात्रावास के लिए दो एकड़ जमीन उपलब्ध कराएं। डीसी ने कब्रिस्तान, जाहेर स्थान, सरना, मसना, हड़गड़ी आदि की लंबित योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश स्पेशल डिवीजन और एनआर के कार्यपालक अभियंता को दिया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में बॉयलर, कुक्कुट, बकरा आदि का वितरण करने का निर्देश दिया। पशुपालन अधिकारी ने बताया कि पूर्व के वित्तीय साल में लाभुकों के अंशदान जमा नहीं होने के कारण योजना आगे नहीं बढ़ी। साल 2021 में 660, 2022-23 में 141 और 2023 24 में 463 आवेदकों का अकाउंट खोलना है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन में 290 आवेदकों को किस्त की राशि देने के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदन प्रखंडों से अब तक नहीं आए हैं। सामुदायिक वन पट्टा वितरण के आवेदन प्रखंडों से अब तक नहीं आए हैं। सामुदायिक वन आवेदन प्रखंडों से अब तक नहीं आए हैं। सामुदायिक वन पट्टा आवेदन प्रखंडों से अब तक नहीं आए हैं। जनवरी 2020 से जून 2024 तक जिला स्तर पर 1176 व्यक्तिगत तथा 40 सामुदायिक वन पट्टा वितरण को स्वीकृति दी गई है। इसमें से लाभुकों को 602 हेक्टेयर जमीन उपलब्ध करा दी गई है। बिरसा आवास योजना में 193 आवास स्वीकृत हैं। 171 आवास का निर्माण पूरा हो चुका है। 22 आवास जल्द बनने के निर्देश दिए गए हैं।