Home > Jamshedpur > पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने 14 लोगों को तृतीय व चतुर्थ वर्ग में दी नौकरी

पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने 14 लोगों को तृतीय व चतुर्थ वर्ग में दी नौकरी

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने बुधवार को 14 अभ्यर्थियों को नौकरी दी है। इनमें तृतीय वर्ग में नौ लोगों को और चतुर्थ वर्ग में पांच लोगों को नौकरी दी गई है। यह नौकरी अनुकंपा के आधार पर दी गई। बुधवार को डीसी ने जिला अनुकंपा समिति की बैठक साकची स्थित डीसी ऑफिस में की। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि विभिन्न विभागों में अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए प्रस्ताव लटके हुए थे। इसीलिए यह बैठक बुलाकर 14 लोगों को नौकरी देने के फैसले पर मोहर लगा दी गई है। बैठक में डीडीसी मनीष कुमार, अपर उपायुक्त रोहित सिंह, सिविल सर्जन डॉक्टर जुझार माझी, स्थापना उप समाहर्ता डेविड बलिहार, जिला शिक्षा अधीक्षक और जिला शिक्षा अधिकारी मौजूद थे।
जिले में 9 मोबाइल टावर लगाने की अनुमति
जिले में मोबाइल टावर लगाने के लिए 47 आवेदन आए थे। बुधवार को हुई जिला दूर संचार समिति की बैठक हुई। इनमें से 9 आवेदन स्वीकृत किए गए और 10 आवेदन रद किए गए। कंपनी को 15 आवेदन वापस कर दिए गए। तीन आवेदन ऐसे थे जिसमें सेवा प्रदायी कंपनी को एक दिन में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया।
जिले में बीएसएनएल ने लगाई 77 मोबाइल टावर
जिले में बीएसएनएल के शतक में 77 स्थान पर मोबाइल टावर लगाए हैं। बाकी 15 स्थान पर कार्य प्रगति पर है। यहां मोबाइल टावर लगाया जा रहा है। आठ स्थानों पर क्षेत्रीय समस्या होने के कारण कार्य प्रगति बढ़ा रही है। इसका निराकरण करने को कहा गया है।
डीसी के निर्देश पर शहर में चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
डीसी के निर्देश पर जमशेदपुर में यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस यातायात जागरूकता अभियान में ट्रैफिक डीएसपी और बी शामिल हुए। आने जाने वाले लोगों को समझाया गया कि वह हेलमेट लगाए। चार पहिया वाहन पर चलने वालों को सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया। साथ ही युवाओं को कहा गया कि वह तभी वहां चलाएं जब लाइसेंस मिल जाए।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!