न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : धतकीडीह स्थित दो दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट में रामदास भट्टा स्थित गद्दी समाज की फुटबॉल टीम ने ट्राफी जीती है। रविवार को हुए फाइनल मैच में गद्दी समाज की टीम ने मानगो के आजाद बस्ती के आजाद स्पोर्टिंग क्लब को हरा दिया। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता फाइनल मैच देखने पहुंचे थे। यह टूर्नामेंट उन्हीं के पिता आरजे गुप्ता की याद में आयोजित किया गया। फाइनल मैच के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी भेंट की। आजाद स्पोर्टिंग क्लब के कप्तान को भी ट्राफी दी गई। इस टूर्नामेंट में 32 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के आयोजक मुन्ना खान ने बताया कि हर साल इस टूर्नामेंट को आयोजित किया जाएगा।