Home > World > इराक में 329 संसदीय सीटों के लिए डाले गए वोट, 3249 उम्मीदवार हैं मैदान में

इराक में 329 संसदीय सीटों के लिए डाले गए वोट, 3249 उम्मीदवार हैं मैदान में

न्यूज़ बी रिपोर्टर, बगदाद : इराक में 329 संसदीय सीटों के लिए रविवार को मतदान हुआ। इराक की जनता ने इस मतदान में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इराकी स्थानीय समय के अनुसार सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6:00 बजे तक चला।
इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कदीमी ने सुबह बगदाद के ग्रीन जोन में अपना वोट डाला। पूरे चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए इराक में 600 अंतर्राष्ट्रीय आब्जर्वर तैनात किए गए हैं। इनमें से 150 आब्जर्वर संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से भेजे गए हैं। इराक में इस बार चुनाव का मुख्य मुद्दा देश की संप्रभुता और अमेरिकी सैनिकों की देश से वापसी है। इराक में 25 मिलियन वोटर हैं। इस चुनाव में कुल 3249 उम्मीदवारों में से 950 महिला उम्मीदवार हैं। 329 सीटों में से 9 सीटें क्रिश्चियन और इजीदी अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित की गई हैं। यानी इन सीटों पर इन दोनों समुदायों के अलावा और कोई चुनाव नहीं लड़ सकता। इस चुनाव में हादी अल अमीरी के नेतृत्व वाला अल फतह गठबंधन और मौलाना मुकतदा सद्र के नेतृत्व वाली पार्टी सायरून के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी और अम्मार हकीम की पार्टी के उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा खमीस अलखंजर की पार्टी अल अज्म और इराकी संसद के वर्तमान सभापति मोहम्मद अल बूसी की पार्टी तकद्दुम के उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में हैं। पूर्व प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी साल 2006 से साल 2014 तक इराक के प्रधानमंत्री थे। इराक में आईएसआईएस यानी दाएश के आतंकवादियों के हमले के बाद अमरीका के दबाव में उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटना पड़ा था।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!