Home > World > Israel Gaza war: आईएसआईएस जैसे खूंखार आतंकी संगठन का सफाया करने वाली ईरानी आईआरजीसी सेना को कनाडा ने घोषित किया आतंकी संगठन

Israel Gaza war: आईएसआईएस जैसे खूंखार आतंकी संगठन का सफाया करने वाली ईरानी आईआरजीसी सेना को कनाडा ने घोषित किया आतंकी संगठन

न्यूज़ बी: आईएसआईएस जैसे खूंखार आतंकी संगठन का सफाया करने वाली ईरानी आईआरजीसी सेना को कनाडा ने आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। आईएसआईएस के आतंकवादियों को खत्म करने के बाद आईआरजीसी सेना मध्य पूर्व में एक बड़ी ताकत बनकर उभरी है। आईआरजीसी के चलते मध्य पूर्व में अमेरिका की दाल नहीं गल पा रही है। अमेरिका को अफगानिस्तान से भी भागना पड़ा। नाइजीरिया भी अमरीका के हाथ से निकल गया और नाइजीरिया से भी अमेरिका की सेना वापस बुला ली गई है। ईरान की यह सेना इसराइल फिलिस्तीन जंग में भी अहम भूमिका निभा रही है। आईआरजीसी के सलाहकार गजा में मौजूद हैं और फिलीस्तीन के सैनिकों को रणनीतिक मदद कर रहे हैं। इसी के चलते इसराइल समर्थक देश खिसियाए हुए हैं और उन्होंने आईआरजीसी को घेरने का प्रयास शुरू किया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि आईआरजीसी कनाडा में आतंकी ग्रुप की सूची में शामिल हो गया है। विश्व के बड़े नेताओं का मानना है कि कनाडा में आईआरजीसी के आतंकी ग्रुप की सूची में शामिल किए जाने से ईरान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!