Home > World > Israel Gaza War : ईरान की जाल में फंसा इसराइल, हिजबुल्लाह की धमकी के बाद साइप्रस में खलबली

Israel Gaza War : ईरान की जाल में फंसा इसराइल, हिजबुल्लाह की धमकी के बाद साइप्रस में खलबली

न्यूज़ बी: ईरान की सैन्य रणनीति में इसराइल फंस गया है। निहत्थे फिलिस्तीनियों पर हवाई बमबारी कर निर्दोषों की जान लेने वाले इसराइल के पास अब लेबनान पर बड़े पैमाने पर हमला करने के सिवा कोई चारा नहीं बचा है। अगर इसराइल लेबनान से मुंह की खाता है तो फिर उसके सामने कोई ऑप्शन भी नहीं बचेगा। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाह्यान समेत 9 लोगों की शहादत के बाद हिज्बुल्लाह ने इसराइल पर हमले तेज कर दिए हैं। इसराइल पर ड्रोन और रॉकेट हमलों से बारिश हो रही है। उत्तरी इसराइल भूतों का इलाका बन गया है। पूरा इलाका खाली हो गया है। हिजबुल्लाह की मिसाइल आग बरसा रही हैं। इससे उत्तरी इसराइल के कई हिस्सों में आग लग गई और इमारतें व अन्य ठिकाने जलकर खाक हो गए हैं। इसराइल ने लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमला करने की धमकी दी है। इस पर हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरुल्लाह ने उन्हें साल 2006 में हुई 30 दिन की जंग याद दिलाते हुए कहा है कि इसराइल का अंजाम वैसा ही होगा। हिजबुल्लाह ने धमकी दी है कि अगर साइप्रस ने लेबनान पर हमला करने के लिए अपना हवाई अड्डा दिया तो साइप्रस पर भी हमला किया जाएगा। इस धमकी के बाद साइप्रस में हड़कंप मचा है। साइप्रस में विदेशी सैलानी घूमने आते हैं। यहां होटल की बुकिंग कैंसिल कर दी गई है। हिज्बुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह ने कहा है कि इसराइल इंतजार करे। हिजबुल्लाह इसराइल पर जमीन, हवा और समंदर तीनों तरफ से हमला करेगा। उन्होंने कहा है कि इसराइल में ऐसा कोई पॉइंट नहीं है जहां हिजबुल्लाह नहीं पहुंच सकता। इसराइल का चप्पा चप्पा इस हिजबुल्लाह की मिसाइल और ड्रोन के निशाने पर है। इस बार इस हिजबुल्लाह की मिसाइल और ड्रोन अलग-अलग इलाकों को निशाना बनाएंगे। हिजबुल्लाह के ने कहा है कि अभी तक वह हिज्बुल्लाह द्वारा बनाई गई मिसाइल और ड्रोन से लड़ रहे थे। अब उनके पास कुछ नए हथियार भी आ गए हैं।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!