जमशेदपुर : ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट की एक टीम उपायुक्त अनन्य मित्तल से उनके आवास पर जाकर मिली। मीटिंग में कुर्बानी के पर्व बकरीद को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि जिस प्रकार पिछले सारे त्योहार मनाए गए हैं, उसी प्रकार ये पर्व भी उसी उत्साह के साथ मनाया जाएगा और प्रशासन की ओर से त्योहार में भरपूर सहयोग भी दिया जाएगा। ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के डेलीगेट ने उपायुक्त से आग्रह किया कि बकरीद के अवसर पर ईदगाह व मस्जिदों के आस पास विशेष साफ सफाई की व्यवस्था की जाए। ब्लीचिंग का छिड़काव और खराब स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाए। पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी कुर्बानी के बचे हुए अवशेष को नगर निगम द्वारा चिन्हित स्थानों पर गड्ढों में डाला जाए। कुर्बानी का पर्व 17 जून को मनाया जाएगा।