Home > Education > Jamshedpur: वैली व्यू स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक जेके पाण्डेय को मिली गणित में डॉक्टोरेट की उपाधी

Jamshedpur: वैली व्यू स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक जेके पाण्डेय को मिली गणित में डॉक्टोरेट की उपाधी

जमशेदपुर: जे के पाण्डेय ने अपनी रिसर्च हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय में पूरी की. उन्होंने बहुत ही कठिन विषय गणित के टॉपिक मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ डेवलपमेंट एंड परफॉर्मेंस ऑफ़ सिडुयलिंग इन फज्जी एनवायरमेंट बाय यूजिंग ह्यूरिस्टिक एप्रोच पर अपनी रिसर्च शोध प्रस्तुत किए. जेके पाण्डेय ने बताया कि रिसर्च बहुत ही कठिन थी, लेकिन गणित साकारात्मक सोच से कठिन से कठिन समस्याओं को हल करना सिखाता है. इसके लिए वह हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय के डीन डॉक्टर एसके सिंह को बहुत धन्यवाद देते हैं, जिनके मोटिवेशन और डॉ सुधीर गुप्ता के मार्गदर्शन में यह रिसर्च पूरा हुआ. साथ ही इसका श्रेय वह अपने स्कूल की प्रिंसिपल अलका अपने दोनों बच्चों निशी और जीतेश पत्नी और मां के आशिर्वाद के साथ, उन हजारों बच्चों को देते हैं, जिनकी शुभकामना से उनका रिसर्च पूर्ण हुआ। यदि हौसले बुलंद हो तो मंज़िल पर पहुंचने में कोई अड़चन नहीं आती. डा जेके पांडेय कहते हैं कि उनकी यह रिसर्च समाज के लिए बहुत कारगर साबित होगी. बताते चलें की जेके पाण्डेय की तीन जरनल यूजी क्षसी में छप चुकी है. साथ ही उनको ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस के साथ बेस्ट मैथ टीचर का सम्मान भी मिला है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!