जमशेदपुर : जमशेदपुर लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने शनिवार को पोटका विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया। वह इलाके के जिन जिन इलाकों में नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क के लिए गए वहां वहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। लोगों ने कहा कि जमशेदपुर की जनता के साथ हो रहे छल को वह लोग समझ चुके हैं और जितेंद्र सिंह के रूप में उम्मीद की एक किरण नजर आ रही है। इसलिए इस उम्मीद को सभी लोग जागाए रखेंगे। शनिवार को जितेंद्र सिंह का हाता, हल्दीपोखर, पोटका, सिगदी और कालिकापुर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर अशोक सिंह, बी श्रीनिवास, शम्भु सिंह, रितेश, मुकेश झा, चंदन कुमार, विकास साहू, मुकेश अम्बानी, गुड्डू सिंह, उमाशंकर सिंह, रामनाराय शर्मा, अजय यादव, मंसूर आलम, अश्वनी चौबे, उमेश तिवारी, अमीन खान, हरदीप सिंह व सुमित तिवारी आदि मौजूद थे।
he got a grand welcome., Jamshedpur: जमशेदपुर के निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने पोटका व हल्दीपोखर आदि इलाके में चलाया जनसंपर्क अभियान, Jamshedpur's independent candidate Jitendra Singh launched a public relations campaign in areas like Potka and Haldipokhar etc. Wherever Jitendra went, जहां जहां गए जितेंद्र, हुआ भव्य स्वागत