जमशेदपुर : मानगो के केला बागान में विवाहिता शुभम कुमारी की संदिग्ध मौत हो गई है। शनिवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मायके वालों को सौंप दिया है। मायके वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने शुभम कुमारी की हत्या कर दी है। शुभम कुमारी का मायका गया में है। शुभम कुमारी के मायके वालों को फोन कर बताया गया कि विवाहिता ने फांसी लगा ली है। मायके के लोग जब पहुंचे तो शुभम कुमारी की लाश ब्रह्मानंद अस्पताल में थी। शव पर चोट के निशान भी थे। मायके वालों का कहना है कि 21 जनवरी को इसी साल शुभम कुमारी की शादी दीपक प्रसाद के साथ हुई थी। दीपक प्रसाद की फल की आढत है। शादी के कुछ दिन बाद ही शुभम कुमारी से बुलेट की मांग होने लगी थी। इसी को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके वालों ने कहा कि शादी में उपहार के तौर पर 7 लाख रूपए नकद और 4 लाख रुपए का सामान दिया गया था। फिर भी विवाहिता से दहेज के तौर पर बुलेट मांगी जा रही थी। शुभम रानी के भाई ने बताया कि 1 साल पहले उनके पिता की मौत हो गई है। घर का सारा बोझ भाई पर ही है। इसलिए उसने दीपक प्रसाद को समझाने की कोशिश की कि जल्द ही उसे बुलेट दे दी जाएगी। लेकिन विवाहिता की प्रताड़ना में कमी नहीं आई और आखिरकार उसकी संदिग्ध तौर पर मौत हो गई। मायके वालों का आरोप है कि शुभम कुमारी की हत्या कर दी गई है। उन्होंने कपाली ओपी में मामले की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।