जमशेदपुर. लोक सभा चुनाव को देखते हुए मानगो गांधी मैदान में मदरसों के बच्चों के लिए 20 मई से होने वाली समर कैंप की तिथि में बदलाव किया गया है।उक्त जानकारी मानगो रानी अम्मा लॉज में आयोजित एक प्रेस वार्ता में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील ने दी. उन्होंने बताया कि यह टूर्नामेंट अब 29 मई से लेकर नौ जून तक होगा। इस नि:शुल्क समर कैंप सह खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए शहर के विभिन्न मदरसों के 300 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस समर कैंप में बच्चों के लिए क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, कबड्डी सहित दस अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप के लिए आयोजन समिति का मुख्य संरक्षक अजमेरी खान को बनाया गया है। प्रेस वार्ता में डॉ अफरोज शकील के अलावा, शाहिद अख्तर, शादाब खान, मो राशिद, सिराज वारसी, मो ताहिर हुसैन और डॉक्टर अफरोज असलम गुड्डू मौजूद थे।