न्यूज़ बी: संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली ने शुक्रवार को फिलिस्तीन के फुल मेंबरशिप के सपोर्ट में एक बिल पास किया है। इस बिल के पास होने के बाद इसराइल बौखला गया है। इसराइली राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र के चार्टर को फाड़ दिया। इसराइल फिलिस्तीन के संयुक्त राष्ट्र में फुल मेंबरशिप का विरोध करता है। संयुक्त राष्ट्र में इसके पहले भी फिलीस्तीन को फुल मेंबरशिप देने के लिए प्रस्ताव लाया गया था। मगर, इसे अमेरिका ने वीटो कर दिया था। शुक्रवार को 193 देशों में से 143 देशों ने फिलीस्तीन के पक्ष में मतदान किया है। जबकि, अमेरिका और इसराइल समेत नौ देशों ने प्रस्ताव के विरोध में वोट दिया। 25 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया।