न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के कल्लू लकड़ी टाल के पास जोमैटो के डिलीवरी ब्वॉय राजू के साथ कुछ बदमाशों ने लूटपाट करने की कोशिश की। इस मामले में राजू ने रविवार को बर्मामाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। राजू ने पुलिस को बताया कि वह कल्लू लकड़ी टाल के पास एक ग्राहक को डिलीवरी देने गया था। वह वहीं स्कूटी खड़ी कर फोन पर ग्राहक से बात कर रहा था। तभी एक युवक आया और पीछे से मोबाइल छीन कर भाग गया। राजू ने बताया कि उसने भी पीछा किया और युवक को पकड़कर अपना मोबाइल छीन लिया। तभी उसके दो-तीन साथी और आए और उस्तरा व चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। इससे दो-तीन जगह उसे घाव लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।