जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई में शंकोसाई रोड नंबर 1 के रहने वाले दुकानदार बैद्यनाथ कुमार साहू से 5 अप्रैल को बदमाशों ने रंगदारी मांगी थी। नहीं देने पर उन पर फायरिंग कर दी गई। इस मामले के दो आरोपियों उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी संजय पथ के रहने वाले विवेक तिवारी और होली गीत के ही लक्ष्मण नगर के रहने वाले आकाश गिरी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इनके पास से एक देशी पिस्तौल, दो कारतूस, एक मैगजीन और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस इस मामले में अनीस रजक नामक एक बदमाश को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। सिटी एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार विवेक तिवारी का आपराधिक इतिहास है। उस पर मानगो और उलीडीह थाने में केस दर्ज हैं। बैद्यनाथ कुमार साहू की परचून की दुकान है।