जमशेदपुर : जिला प्रशासन रामनवमी के जुलूस की तैयारी में जुटा है। डीएसपी भोला प्रसाद के नेतृत्व में मानगो में रामनवमी जुलूस की ड्रोन से निगरानी की गई। इस दौरान ड्रोन उड़ा कर देखा गया कि कहीं किसी छत पर ईंट पत्थर या कोई ऐसा सामान तो जमा नहीं है जिससे जुलूस के दौरान किसी तरह की बाधा उत्पन्न हो। मानगो के चेपा पुल से लेकर मानगो चौक तक ड्रोन से रूट का जायजा लिया गया। इस दौरान डीएसपी भोला प्रसाद भी मौजूद रहे और उन्होंने भी रूट का निरीक्षण किया और विधि व्यवस्था का जायजा लिया। गौरतलब है कि मानगो में गुरुवार को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा। इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं। बैरीकेडिंग भी होगी।