गुड़ाबांदा: लोकसभा चुनाव को लेकर गुड़ाबांदा पुलिस ने नक्सली क्षेत्र में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। गुड़ाबांदा थाना प्रभारी पवन कुमार ने नक्सली क्षेत्र के मुड़ाठाकुरा और भालकी में चेकिंग अभियान चलाया और कांबिंग की। इन इलाकों में लोकसभा चुनाव को लेकर कई क्लस्टर भी बनाए गए हैं। इन क्लस्टर में मतदान पार्टियों को ठहराया जाएगा। गुड़ाबांदा पुलिस ने इन इलाकों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान केंद्रों की भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया