Home > Entertainment > धूप से नहीं है बचने का उपाय, शाम को गुलजार होता है राजधानी का नगर निगम पार्क

धूप से नहीं है बचने का उपाय, शाम को गुलजार होता है राजधानी का नगर निगम पार्क

न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : राजधानी के नगर निगम पार्क में बच्चों के मनोरंजन के कई साधन मौजूद हैं। लेकिन, धूप की वजह से यह पार्क सुबह और शाम को ही गुलजार होता है। पार्क में पेड़ की कमी है। इसलिए कहीं साया नजर नहीं आता, जहां बैठकर बच्चे वक्त गुजार सकें। फिर भी यहां बाउंसी कैसल लगा हुआ है। जिस पर बच्चे उछल कूद करते हैं। कई तरह के झूले हैं। पार्क में जहां पर घास है, वहां पर भी बैठने का कोई ठिकाना नहीं है। घास बेतरतीब बढ़ी हुई है। जमीन पर कीचड़ है। बच्चों का कहना है कि यह पार्क उनकी पसंद का नंबर वन पार्क हो सकता है। लेकिन, यहां रांची नगर निगम को जमीन को बैठने लायक बनाना होगा। साथ ही नगर निगम को बड़ी संख्या में छायादार पेड़ भी लगाना होगा। ताकि दोपहर में भी लोग पार्क का लुत्फ ले सकें। रांची नगर निगम पार्क में एक ओपन जिम भी है। पार्क में शहर के युवा जिम करने आते हैं। इसलिए यह पार्क सुबह भी गुलजार होता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!