न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर में खुद को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का आदमी और भाजपा नेता अभय सिंह का भतीजा बता कर लोगों से ठगी करने वाले अभिषेक सिंह को शनिवार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया है। जोमैटो के डिलीवरी बॉय ने ही उसे पुलिस के हवाले किया है। इस मामले में डिलीवरी ब्वॉय का काम करने वाले मुकेश कुमार चौधरी ने बिष्टुपुर थाने में लिखित शिकायत भी कर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुकेश ने बताया कि 2 दिन पहले अभिषेक ने उसे बिष्टुपुर में पटियाला के पास रोका। खुद को टीम लीडर बता रहे अभिषेक ने उससे रीगल मैदान के पास छोड़ने को कहा। उसने अभिषेक को बैठा लिया। वहां जाकर अभिषेक ने खुद को बन्ना गुप्ता का आदमी और भाजपा नेता अभय सिंह का भतीजा बता कर उससे जबरदस्ती 1000 रुपये छीन लिया। बाद में उन लोगों ने पटियाला से उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। अभिषेक के पकड़े जाने की खबर पाकर कई लोग बिष्टुपुर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि अभिषेक ने उनके साथ ठगी की है। इसके अलावा कई डिलीवरी ब्वॉय भी बिष्टुपुर थाने पहुंचे हैं और मांग कर रहे हैं कि मुकेश को उसके पैसे वापस कराए जाएं। जबकि, अभिषेक रुपये वापस करने से मना कर रहा है। बिष्टुपुर थाना पहुंचे एक अन्य युवक ने बताया कि उसको अभिषेक ने अमेज़न पे में नौकरी लगाने के लिए 15 00 रुपए लिए थे। कहा था कि उसे वहां जॉब दिला देंगे। लेकिन डेढ़ महीना हो गया ना तो जाब दिलाया और ना ही पैसे वापस कर रहा है। एक अन्य युवक राहुल रजक ने बताया कि अभिषेक सिंह ने पटियाला के पास उसका हेलमेट छीन लिया और विरोध करने पर गाली गलौज भी की। एक अन्य युवक धीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि अभिषेक सिंह ने उससे टाटा स्टील में जॉब दिलाने के नाम पर 2000 रुपये लिए थे। इसके बाद उसी के मोबाइल से ओला कार बुक कर दी। घाटशिला गया वहां से लौटा। मानगो में ट्रैफिक सिपाही के साथ झगड़ा किया और फिर काशीडीह में एक जगह उतर कर गायब हो गया। धीरेंद्र ने बताया कि उसके मोबाइल से ओला कार बुक हुई थी। इसलिए ओला वाले उससे पैसे मांग रहे हैं। वह कहां से पैसा देगा। धीरेंद्र ने बताया कि पुलिस अभिषेक को जेल नहीं भेज रही है। अभिषेक के मम्मी पापा थाने पहुंच गए हैं। वह पुलिस वालों से बात कर रहे हैं। सभी लोगों का कहना है कि उसके मम्मी पापा उन लोगों के पैसे दे दें। सभी अपनी शिकायत वापस ले लेंगे। वरना, पुलिस कार्रवाई करे।